कन्नौज, अक्टूबर 24 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे में तीन दिन पहले आतिशबाजी बाजार में हुए विवाद के बाद उसे साजिशन राजनीतिक रंग देते हुए मामले को काफी तूल दिया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सर्तकता बरतते हुए सूझबूझ से काम लिया। उसी का परिणाम है कि अब मामला फिलहाल पूरी तरह सामान्य है। लोगों के घरों के बाहर लिखाई गई मकान बिकाऊ है की चेतावनी को भी अब लोगों ने पुतवा दिया है। हालांकि एतिहात के तौर पर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। विशुनगढ़ में आतिशबाजी बाजार में मामूली विवाद को लेकर पूर्व प्रधान पुत्र अखिलेश राजपूत को निशाना बनाते हुए दूसरे पक्ष ने मामले को इतना तूल दिया था कि वह राजनीतिक रंग ले गया। उस दौरान हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए थे। अखिलेश राजपूत की रिवाल्वर छीनकर लोगों ने पुलिस को सौंपी थी। इसके बाद वहां भीड़ ने थाने का घेराव कर जमक...