सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के भूपभौरो गांव में आपसी विवाद के बाद हुई मारपीट की घटना में बुधवार की सुबह एक युवक पर तेजाब उड़ेल दिया। इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जख्मी युवक भूपभौरो गांव निवासी नंदलाल राउत के पुत्र कृष्ण कुमार (22) को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिजनों ने उसे मुजफ्फरपुर न ले जाकर शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर नगर थाना के अस्पताल पीकेट प्रभारी एस यादव जख्मी का अस्पताल में बयान दर्ज किया। इसके बाद घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष समेत वरीय अधिकारियों को दी। मिली जानकारी से मिली जानकारी के अनुसार किसी पुराने विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लो...