कौशाम्बी, जून 23 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर गांव में सोमवार की सुबह मारपीट के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव आरोपी के घर के सामने रखकर पीड़ित परिजनों ने जबरदस्त हंगामा किया। वह आरोपी का मकान गिराने की जिद पर अड़ गए। एसडीएम के आदेश पर पहुंचे राजस्व कर्मी देर शाम तक मकान की पैमाइश करते रहे। खबर लिखे जाने तक परिवार वालों ने शव नहीं उठने दिया। झगड़ा भूमि विवाद को लेकर हुआ था। मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल घर पर ताला बंद कर फरार है। रघवापुर निवासी 65 वर्षीय प्रेमचंद यादव पुत्र स्व. बुद्धू का पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय कल्याण सिंह उर्फ साधु यादव पुत्र स्व. राम दुलारे यादव से गांव के बाहर स्थित खलिहान की जमीन को लेकर झगड़...