गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत कोटाम गांव में मारपीट के दौरान फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मारपीट की घटना में कोटाम गांव निवासी इस्लाम अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र हसनैन अंसारी घायल हो गया। घायल हसनैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हसनैन ने आशिक अंसारी से ईंट खरीदा था। ईंट खराब होने के कारण ईंट वापस कर अपना पैसे की मांग कर रहा था। उसी बात को लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। कुछ देर बाद आशिक ने गेरुआसोती मेन रोड पर अपने 20 लोगों के साथ पहुंचकर फायरिंग किया। उसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए। चार पहिया वाहन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। उधर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...