चंदौली, जुलाई 7 -- पडाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गाव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले। जिसमे दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित जलीलपुर चौकी पर जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस अपने अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के रतनपुर गांव में महेंद्र राम के घर बिटिया की बारात बीते बीते शुक्रवार की रात आने वाली थी और पड़ोस में ही दो लोगों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हो गये। शहर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार कराकर मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...