चंदौली, मई 1 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर छिड़े मोहल्ले में बीते मंगलवार की देर रात गाना बंद करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। पीडीडीयू नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात 55 वर्षीय कमला अपनी 30 वर्षीय पुत्री बेबी और 22 वर्षीय पुत्र संतोष उर्फ गोलू के साथ नगर के चतुर्भुजपुर छिडे़ मोहल्ले में रहती है। बीते मंगलवार की देर रात दस बजे कमला के घर गाना बज रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला 34 वर्षीय युवक श्याम सुंदर आया और गाना बंद करने को कहने लगा। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि श्यामसुंदर ने लाठी-डंडे से कमला और उसकी पुत्री की पिटाई कर दी। जिसमें मां-बेटी गंभीर रूप घायल हो गई। कुछ द...