कन्नौज, नवम्बर 8 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रतापुर्वा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं। परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को रतापुर्वा गांव में जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी-डण्डे चल गए। इस मारपीट के दौरान गांव के रामभरोस के पुत्र रूपलाल (50) के गंभीर चोटें आ गईं। परिजनों द्वारा रूपलाल को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...