फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद। डबुआ इलाके में दो पड़ासियों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपियों ने एक किशोरी के कपड़े फाड़ दिए। डबुआ थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि दो नवंबर की रात को आस-पड़ोस में रहने वाले छह-सात लोग उसके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ महिलाएं भी थीं। आरोपियों ने घर में मौजूद पीड़ित की बेटी के कपड़े फाड़ दिए। वहीं जमकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...