रामपुर, जनवरी 23 -- मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में सात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव कनकपुर की गोटिया निवासी विनोद कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कहा कि बीते बुधवार की दोपहर वह अपने घर जा रहा था। आरोप लगाया कि सत्यवीर, वीरपाल, हरपाल, रामकिशोर द्वारा उसे रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर आरोपी फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर गांव इटंगा बैरमनगर निवासी हसमत शाह द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कहा कि वह बीते सोमवार को गांव टेहरी ख्वाजा में भट्टे पर ट्रैक्टर ट्राली में ईंटें भरने के लिए गया था। इसी बी...