उरई, मई 10 -- उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी राहुल वर्मा जिला परियोजना प्रबंधक कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कर चालक डॉक्टर स्वदेश प्रताप सिंह निवासी अज्ञात ने उसकी खड़ी गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। जिससे गाड़ी को चोट लग गई और वह गेट खोलने की बात को कहकर उसे गाली गलौज करने लगा। जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही दूसरा मामला रेढर थाना क्षेत्र के ग्राम अनघोरा निवासी अवध किशोर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रवि कुशवाहा निवासी ग्राम नावली थाना रेढर ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों मामलों को संज्ञान में ले...