अयोध्या, मई 27 -- अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी अनंतराम का कहना है कि रविवार की रात उनका लड़का अभय (18) और भांजा कैंट थाना क्षेत्र के बरवा बसाइतपुर निवासी रंजीत कुमार (19) पुत्र आशाराम मोटरसाइकिल से निमंत्रण में शामिल होने गए थे। देर रात वापस लौटते समय गांव के ही एक व्यक्ति के वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विवाद हुआ तो उसने कई लोगों को मौके पर बुला लिया और हमला बोल दिया। हमले में बेटा और भांजा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इलाज के बाद शिकायत के बारे में निर्णय लेंगें। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...