बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मनोरी दांडी गांव में रविवार को हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को मनोरी दड़वा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट हुई थी। इस घटना में अजय और विजय दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर मधुकरपुर निवासी राकेश और दुर्गेश के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोप है कि दोनों ने लाठी-डंडा और लोहे के कड़े से हमला कर घायल कर दिया। केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...