लखीसराय, मई 17 -- बड़हिया, एक संवाददाता। लंबित व विशेष मामलों के निष्पादन को लेकर पुलिस बल सक्रिय है। इस कड़ी में गुरुवार की देर शाम किए गए छापेमारी में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान नगर के ही वार्ड संख्या 23 इंदुपुर निवासी स्व केदार सिंह के पुत्र गुलशन कुमार उर्फ गुलो तथा पंकज सिंह के रूप में हुई है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया की महीनों पूर्व हुए एक मारपीट के मामले में यह दोनों भाई नामजद अभियुक्त थे। जिन पर किसी के घर पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप है। जिसमें यह लगातार फरार चल रहे थे। पुष्ट सूचना के आधार पर किए गए छापेमारी में दोनों भाई को घर से ही गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराते हुए जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...