गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़री निवासी अनिल तिवारी ने आरोप लगाया कि 18 नवंबर को राइस मिल पर भूसी गिराने को लेकर अखंड व अंकित ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। जिगनी खुर्द के घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि दो दिसंबर की रात पट्टीदारों ने दीवार गिराकर सरिया-सब्बल से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी घटनाक्रम में आरती उपाध्याय ने भी घनश्याम पक्ष पर रास्ता रोकने, मारपीट करने और परिजनों को घायल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तीनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...