बक्सर, अप्रैल 10 -- सिमरी। स्थानीय पुलिस ने दुधीपट्टी गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपी त्रिपुरारी पाण्डेय, गोलू यादव व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट के एक मामले में सभी नामजद अभियुक्त हैं। घटना के बाद से ही तीनों लोग पुलिस को चकमा दे रहे थे। बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि तीनों आरोपी घर पर ही मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की उम्र कम होने के कारण उसे जुबेनाइल कोर्ट भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...