हरिद्वार, मई 22 -- राजमिस्त्री के साथ गाली-गलौल कर मारपीट की गई। बीच बचाव करने आए भाई और चाचा के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। अंकित कुमार निवासी मुंडियाकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गांव में ही योगेश के मकान में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग उसे काम करने से रोकने लगे। जब उनसे कारण पूछा गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पास में ही खड़े पीड़ित के चाचा और भाई ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें उनको गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पीड़ित ने पु...