गोंडा, नवम्बर 11 -- तरबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में मारपीट के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने छह नामजद समेत दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। बिंदू पत्नी सर्वजीत निवासी शीशव ने तहरीर आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। खेत में साइकिल ले जाने को लेकर बीते रविवार को विपक्षीगण विजय कुमार तिवारी निवासी ऊंचवा शीशव पीड़ित के लड़के सत्यम को अपशब्द कहते हुए हाथ-लात से मारे-पीटे हैं। साथ ही जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे मामले में लोधे सिंह निवासी जोगी पुरवा परसदा ने तहरीर में आरोप लगाया कि बीते सोमवार को विपक्षीगण संदीप उर्फ मन्नू व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे ढोढ़ेपुर चौराहा के पास रास्ता में रोककर मारा-पीटा। तीसरे मामले में पंकज तिवारी निवासी दुर्गापुर भैरमपुर ने थाना में दी गई तहरीर म...