गोपालगंज, जून 4 -- थावे। थावे पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में छापेमारी कर मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपित राम लखन राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि वह बीते चार महीनों से फरार चल रहा था। उसके थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु एएसआई अवधेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...