कटिहार, जनवरी 15 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरारी थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि उत्तरी भंडारतल पंचायत अंतर्गत बैडंडा जंगीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नूर मोहम्मद,मो.फैयाज आलम तथा मो.शकील शामिल हैं। शेष एक अन्य आरोपी को भी मामले में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...