सीवान, अप्रैल 15 -- पचरुखी संवाददाता। सहायक सराय थाने के तेघरा गांव में रविवार की शाम पुराने रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के क्रम में दोनों पक्ष के पक्ष कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों कि मदद से परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जख्मी बुचुन साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी को गंभीर स्थिति में लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराने की बात बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार कि शाम पुरानी रंजिश में उपजे विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में रमेश साह के बयान पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला एवं छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कु...