सहरसा, अक्टूबर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत शनिवार की रात मोहनपुर निवासी शुगा मिश्र के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कारवाई करने मे जूटी हुई है। शनिवार की शाम करीब पौने आठ बजे नवहट्टा थानाध्यक्ष को मोहनपुर स्थित काली मंदिर के पीछे निर्माणाधीन रेफरल सरकारी अस्पताल में 45 वर्षीय शुगा मिश्र उम्र का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी ।मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार , नवहट्टा थानाध्यक्ष सहित अन्य अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पहुंचचकर जांच-पड़ताल किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक शुगा मिश्र मानसिक रूप से विक्षिप्...