शामली, अक्टूबर 6 -- रंजिशन मारपीट करने के आरोप में एक आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। गांव मवी निवासी राजकुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि पूर्व में गांव के ही इसरान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इसी को लेकर आरोपी रंजिश रखता है। बीते एक अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे उसका पारिवारिक हिमांशु बस स्टैंड के लिए जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में इसरान ने पूर्व में दर्ज मुकदमे का जिक्र करते हुए हिमांशु के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...