प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- लालगंज। कस्बे के शीतलमऊ निवासी आरती पत्नी सुभाष कुमार कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 दिसंबर को 11 बजे वह अपने पति के साथ सराय अवसान सिंह में सफाई करने गई थी। पड़ोस के धर्मेंद्र कोरी और उसकी मां प्रेमा देवी दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट की। आरोप है कि धर्मेंद्र ने पीड़िता का मंगलसूत्र तोड़ दिया। शोर सुनकर पीड़िता का पति बीच बचाव के लिए आया तो आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...