बस्ती, मई 21 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। तुरकहिया गांधीनगर निवासी रामायण प्रसाद शुक्ला ने तहरीर में बताया है कि वह बीते 10 मई की सुबह गांधीनगर रोड पर टहल रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी संजना शुक्ला ने धमकी दी कि तुमको शाम तक अपने पति प्रेमशंकर से पिटवाऊंगी। शाम करीब पांच बजे जब वे घर से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी स्काउट भवन के पूर्व सड़क पर प्रेमशंकर ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...