रुडकी, सितम्बर 30 -- घर के बाहर खड़े युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने के आरोप में पुलिस ने नौ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को धनौरी निवासी अंकित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे उसका भाई अमित कुमार घर के बाहर खड़ा था। धनौरी निवासी विपिन उर्फ छोटू, अंकित, विनीत, सिकू, गोपाल, संजय और सानू ने दौलतपुर निवासी अपने साथी कुलदीप, रवी और अन्य को फोन कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी ने अमित के साथ गाली-गलौज की और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे जोनी सिंह और अतिश ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि हमलावर उसके भाई से पुरानी रंजिश रखते हैं और उनसे जान का खतरा है। थानाध्यक्ष रविंद्र...