संभल, जनवरी 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जयरोई हयातनगर में युवक के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित महिला भूदेवी पत्नी शिवचरन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 जनवरी को सुबह दस बजे करीब रंजिश के चलते उसके बेटे आकाश से गांव के ही कुछ लोगों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इससे उसके बेटे के गंभीर चोटें आईं हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर गांव के ही डिप्टी व मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...