रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। सितारगंज। ग्राम पंडरी निवासी रामचरण ने पड़ोसी सोनू सक्सेना और मदन सक्सेना पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया कि सात सितंबर को पट्टे की जमीन पर काम करने के दौरान आरोपियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। नौ सितंबर को फिर घर में घुसकर परिवार पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। रामचरण समेत उसकी मां, पुत्र और भतीजे घायल हुए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...