जहानाबाद, नवम्बर 17 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता विसुनगंज थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिश्र बीघा गांव से मारपीट एवं छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार के जेल भेजा है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मिश्रा बीघा गांव निवासी सत्येंद्र यादव एवं राजेश यादव शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों का मेडिकल जांच करा कर उन्हें जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...