पौड़ी, सितम्बर 12 -- थाना थलीसैंण में दो लोगों के खिलाफ धमकी देने और जान से मारने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थलीसैंण के थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि सतेन्द्र सिंह निवासी ऐंठी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया है कि जगदीश सिंह निवासी मरोडा और गजे सिंह निवासी गंगाउ ने उनके साथ मारपीट, गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...