रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- किच्छा। पुलिस ने मारपीट मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम लालपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र मंजीत सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात संजय उर्फ एमपी पुत्र जसवंत सिंह, बलवीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, बाबू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम लालपुर ने उसके साथ मारपीट की। वहीं संजय ने तमंचे की बट से उसका सिर फाड़ कर उसे घायल कर दिया। कोतवाल प्रकाश दानू ने बताया कि तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...