जौनपुर, जनवरी 2 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि लेदुका गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी धनंजय ने तहरीर देकर आरोप लगायी कि मेरी पुत्री प्रियांशी हैंडपंप से पानी लेने गई थी। जहां चचेरी भाभी नैना से कहासुनी हो गई। आवाज सुनकर पहुंचे सूरज, नीरज और नैना ने मुझे तथा मेरी पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...