अमरोहा, दिसम्बर 14 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का में मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। दो लोग घायल हुए हैं। पीड़िता गुलफसा पत्नी फरमान का कहना है कि बीती 11 दिसंबर की शाम उसका भाई अमान गांव में दूध डेयरी पर बैठा था। इस दौरान पड़ोस के भूरा पुत्र कय्यूम, इमरान पुत्र मुख्तयार, आदिल पुत्र यूनुस और समीर पुत्र इस्तेकार ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अमान ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पति फरमान को भी मारा-पीटा गया। हमले में अमान और फरमान के शरीर पर गुम चोटें आई हैं। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कूट रचित वसीयत के आरोप में पांच पर मुकदमा हसनपुर। मकान की कूट रचित वसीयत तैयार करने आदि आरोप में नगर के मोहल्ला काय...