मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने मारपीट के आरोप में छापेमारी कर गुरुवार की रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना क्षेत्र के अजगरी खिचड़िया टोला का कृष्णा ठाकुर (38) है । बंजरिया प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी अपने परिजन के साथ मिलकर 11 दिसंबर को अपने घर के पड़ोसी निमोद कुमार के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट किया था। जिसमें उसका सिर फट गया था। घटना को लेकर पीड़ित ने बंजरिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 दिसंबर को छापेमारी कर विकास ठाकुर व विनोद मुखिया को गिरफ्तार कर लिया था। बताते चलें कि मारपीट में एक पक्ष की तरफ से दो लोग व दूसरे पक्ष की तरफ से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पक्ष के तरफ से थाने...