चतरा, नवम्बर 5 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना क्षेत्र के मनगड़ा गांव निवासी रामस्वरूप यादव पिता कैलू यादव उर्फ जोबराज यादव को मारपीट के आरोप में राजपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह मनगड़ा गांव निवासी तुलसी यादव एवं उसके परिवार रामस्वरूप यादव के परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें तुलसी यादव घायल हो गया था। इस आरोप में तुलसी यादव ने राजपुर थाना में लिखित केस दर्ज किया था। जिसपर राजपुर पुलिस ने जांच कर रामस्वरूप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया कि इन लोगों के बीच वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है, उसी को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...