साहिबगंज, सितम्बर 16 -- मारपीट के आरोपी में चार पर केस दर्ज राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मनसिंघा के समीना बीवी ने ससुराल में अपने बच्चों से मिलने के दौरान मारपीट किए जाने की घटना को लेकर चार लोगों की विरुद्ध केस दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि 13 सितंबर को मैं अपने छह साल के बच्चे और डेढ़ साल के बच्चे से मिलने के लिए अपने ससुराल गई थी। इसी दौरान उसे उसके बच्चों से मिलने से रोक दिया गया। जब मैं इसका कारण पूछी तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मारपीट मामले में 6 पर केस राजमहल, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन टोला की एक महिला के साथ मारपीट के मामले को लेकर छह लोगों पर केस दर्ज कराया गया है । राबी बीवी ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही 6 लोग एकमत होकर हरवे ...