मधेपुरा, फरवरी 13 -- चौसा। मारपीट मामले के एक आरोपी ने मंगलवार की देर शाम थाना में सरेंडर कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि अरजपुर पश्चिमी पंचायत की चनसुरी टोला निवासी विनय कुमार शाह मारपीट मामले में करीब सात महीने से फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसे कुछ दिनों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी के कारण आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। किया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...