प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश में हुई मारपीट के मुकदमे में एक आरोपी की महीने भर बाद दिल्ली में मौत हो गई। परिजन मारपीट आई चोट को उसकी मौत की वजह बताने लगे तो गांव में तनाव फैल गया है। दिल्ली से शव आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के साधू का पुरवा (केदौरा) निवासी पन्नालाल सरोज और उसी गांव के बड़ेलाल सरोज के बीच रंजिश है। पन्नालाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि 23 अक्तूबर की शाम उसका भतीजा केशलाल अपनी किराने की दुकान पर बैठा था। उसी समय आरोपी बड़ेलाल पटेल और अर्जुन के साथ अपनी ननिहाल आए देल्हूपुर लालगंज निवासी धर्मेंद्र पटेल दुकान पर पहुंचे और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मामले में पन्नालाल सरोज की तहरीर पर पुलिस ने 26 अक्तूबर को बड़ेलाल, अर्जुन व धर्मेंद्र...