बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । सब्जी मंडी निवासी बबीता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी ससुराल क्षेत्र के गांव कनकपुर में है। ससुरालयों के उत्पीड़न के चलते वह पिछले तीन वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास रह रही है। गत 22 नवंबर को उनके देवर रामू, अतेंद्र जेठ का लड़का प्रशांत उनके घर पर आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने उनके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद भी पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने 26 नवंबर को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। संवाद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...