बिजनौर, दिसम्बर 27 -- एक सप्ताह पहले घर में घुसकर मारपीट और पति को छत से धक्का देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल की पत्नी ने सीओ चांदपुर को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी रुखसार पत्नी रहीस ने बताया कि 15 दिसंबर को मोहल्ले के निवासी कैफ व फैज, शरीफ और यूनुस ने घर में घुसकर मारपीट की थी। उसके पति रहीस को छत से नीचे धक्का दे दिया था, जिसमें उनको गंभीर चोट आई थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि 19 को रिपार्ट लिखी गयी जांच कर गम्भीर चोटो की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...