गोरखपुर, जुलाई 7 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के सहारा इस्टेट मल्हार निवासी नाबालिग से मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पिता उमाशंकर मणि त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि 17 वर्षीय बेटा तनय मणि 5 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे गेट के पास मौजूद था। तभी देवा मिश्रा, हर्षित तिवारी, ईशान पाठक, गौरव तिवारी, उत्कर्ष सिंह, गौतम एवं अन्य अज्ञात लोग उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...