गोंडा, नवम्बर 25 -- छपिया। मारपीट की घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। ढढौवा मेहनिया निवासी दिनेश कुमार के मुताबिक बीते 18 नवंबर को रात आठ बजे वह खेत की सिंचाई में पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में गांव के गंगाराम, सुशीला, विकास ने उसे लाठी डंडों से मारापीटा। दिनेश का कहना है कि बाईं आंख सहित अन्य जगहों पर चोट आई। मूड़ाडीहा गांव की ज्योति देवी का आरोप है कि रविवार को बच्चों के विवाद को लेकर रामतौल, सहित दो अज्ञात लोगों ने उसे उसके ससुर व लड़की को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव की ही सुभद्रा का आरोप है कि रविवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर लेदू आदि ने उसे व उसके लड़के दीपांशु, लड़की रीता, रंजना को लाठी डंडों से मारा-पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...