बरेली, नवम्बर 29 -- आंवला। मारपीट के मामले में पुलिस ने नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बेहटा जूनू के सुंदरलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधू को मोहल्ले की एक महिला अपने साथ ले गई थी। जब उसे आने में देर हो गई और कारण पूछा तो महिला के परिजनों ने उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की। उसके शिकायत पर आंवला पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी घटना में गांव दिगोई की सुनीता ने एक युवक पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...