बरेली, जुलाई 20 -- मारपीट की शिकायत करने पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस मामले में छह नामजद समेत 16 पर बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। रबड़ी टोला निवासी मो. अर्सलान के मुताबिक उनके छोटे भाई अरमान व उसके दोस्त को मोहल्ले के ही साद खान और इवाद खान ने पीटा था। इस पर उन्होंने इवाद के पिता साजिद से शिकायत की। इससे नाराज होकर शुक्रवार को इवाद खा, उसके भाई अब्दुस, साद खान, शाहिद, आरिब, साजिद और दस अज्ञात ने घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूसों से उन्हें पीटकर घायल कर दिया। इस पर उन्होंने बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...