प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- फाफामऊ। थरवई थानाक्षेत्र के हल्लू का पूरा कुसुंगुर गांव का श्रवण कुमार पुत्र पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ दबंगों ने रविवार की पिटाई कर दी थी। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत की जानकारी दबंगों को हुई तो वह आगबबूला हो गए और मंगलवार को श्रवण पर लाठी, डंडा, फरसा लेकर हमला कर दिया। हमले में श्रवण का सिर फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...