औरंगाबाद, अगस्त 30 -- देव थाना क्षेत्र के सोती मुहल्ला निवासी पुरंजय सिन्हा के साथ दो युवकों ने मारपीट की। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सुमन कुमार और पीयूष कुमार को अभियुक्त बनाया गया है। पुरंजय सिन्हा ने प्राथमिकी में कहा है कि वह देव तालाब से प्रसाद खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुमन कुमार और पीयूष कुमार ने मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। शुक्रवार को देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...