बोकारो, नवम्बर 6 -- बालीडीह थाना में मारपीट की परस्पर विरोधी मामला दर्ज किया गया है। एक पक्ष के कुर्मीडीह निवासी सुनील कुमार साह ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी पारस चौधरी के घर में मुंडन कार्यक्रम था, जिसमें बाहर से लोग आए हुए थे। आरोपी पक्ष के कई लोग घर पर आ गए और गाली देते हुए भाई सुशील साह के साथ मारपीट किया गया। इसमें पारस चौधरी के अलावा शिला देवी, संजय, अजय, वकील चौधरी, रेणू देवी, सीमा देवी, मिली देवी आदि शामिल थे। वहीं दूसरे पक्ष से बिहार बेगूसराय के चमथाबालुपुर निवासी संजय कुमार ने वहीं के सुशील साव व सुनील साव आदि को आराेपी बनाया है। कहा कि वेलोग रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में आए थे। आरोपियों ने उन्हें अकेला पाकर मारपीट किया और गले से सोने की चेन व जेब में रखा 10 हजार रुपए निकाल लिया। मारपीट से वह जख्मी हो गया। पुलिस जा...