बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मारपीट की दो घटनाओं में केस दर्ज किया है। इसी थाने पर तहरीर देकर अनुपाखोर निवासी रीतू देवी ने तहरीर में बताया है कि वह अपने घर के सामने अलाव सेंक रही थीं। तभी विपक्षियों ने एक राय होकर मारापीटा। बीचबचाव में आए लोगों को भी मारपीट कर धमकाया। मकान के सामने निर्मित दीवार को भी गिरा दिया। पुलिस ने इसी गांव के बजरंगी, पारुल, ज्ञानपाल समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं विजवलिया निवासी मंगेशलता की तहरीर पर रास्ता बंद करने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में लालगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...