बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने मारपीट की दो घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के बैहार निवासी बलराम चौधरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी भाभी की जमीन पर जबरन विपक्षी खाद गिरा रहे थे। मना करने पर बोई गई फसल को काटकर विपक्षियों ने नुकसान पहुंचाया। अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर रामसुरेश व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बैदोलिया निवासी रामसजन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने राय होकर मारापीटा। अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के तिलकराम, सुभाष, पतिराम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...