बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- मारपीट की दो घटनाओं में नौ लोग घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मारपीट की दो अलग - अलग घटनाओं में कुल नौ लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की पहली घटना सिरारी थाना के पैगंबरपुर गांव में हुई, जहां नल-जल के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक संधर्ष हो गया। मारपीट में एक पक्ष से घनश्याम यादव, सरेंद्र यादव, पाटो यादव, बबलू यादव व ईश्वर यादव तथा दूसरे पक्ष से बिट्टु यादव और घनश्याम यादव घायल हो गये हैं। पाइप बिछाने को लेकर विवाद हुआ और पाइप भी उखाड़ दिया गया है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट की दूसरी घटना कोरमा थाना क्षेत्र के अवगलि गांव में हुई। जमीन विवाद में दंपति जागेश्वर तांती और रेशमा देवी को मारपीट कर घा...