बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की दो घटनाओं में केस दर्ज किया है। जामडीह पांडेय निवासी कोकिला मिश्रा ने तहरीर देकर बताया है कि उनका भतीजा अखिल पांडेय अपने साथियों के साथ घर की तरफ आ रहा था। आरोप है कि पानी लेने के लिए दुकान पर रूका तो विपक्षियों ने बिना किसी कारण के अपशब्द कहा। मना करने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने जखनी निवासी संदीप चौरसिया, बब्बन चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हर्रैया के खैरी ओझा निवासी राजन ओझा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि सोमवार को मूड़घाट चौराहे से अपनी कार लेकर घर जा रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने मारापीटा। धमकाते हुए मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने नरायनपुर निवासी शैलेष तिवारी व मूड़घाट निवासी वैभव चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...